गुवाहाटी, एजेंसियां। असम में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक असम में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पांच बजकर 54 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तेजपुर से 17 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। अभी बीते सोमवार को ही रात 9 बजकर 23 मिनट पर बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 3.5 तीव्रता के आए भूकंप का केंद्र नालंदा से 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिमी दूर था।