रवि कश्यप फतेहपुर मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिंदकी तहसील का जहाँ पर अपने आपको बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल का प्रतिनिध बताने वाले विपिन पटेल द्वारा राज बहादुर नाम के एक व्यक्ति से एफसीआई गोदाम में नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये की डिमाण्ड की गयी जिस पर उक्त व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के एवज में विपिन पटेल को दो लाख रुपये दिए जिस पर विपिन पटेल द्वारा आज तक एफसीआई गोदाम में नौकरी नहीं लगवाई और न ही इस आज तक पैसे वापस किये गए इस सम्बन्ध में मीडिया से बातचीत में राजबहादुर ने बताया की जब नौकरी नहीं लग पाई तो विपिन पटेल को दिए गए पैसे वापस मांगे गए तो उनके द्वारा दो लाख रुपये का चेक दिया गया जो कि बाउंस हो गयी और आज तक पैसा नहीं मिल सका है उक्त पूरा प्रकरण कोरोना काल के समय का है पैसा माँगने पर अपने आपको क्षेत्रीय विधायक का प्रतिनिध बताकर धौंस दिखाता है इस सम्बन्ध में मीडिया द्वारा क्षेत्रीय विधायक करन सिंह पटेल से बात करने पर विधायक द्वारा बताया गया कि मेरा कोई प्रतिनिध नहीं है मैं अकेले खुद सक्षम हूँ यदि कोई मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करता है तो ये निंदनीय है इस पूरे प्रकरण के पीछे विपक्ष का भी हाथ हो सकता है जो मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर मेरी व मेरी भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं !