

राहुल तिवारी नैमिष टुडे कल्ली चौराहा, सीतापुर
ग्राम पंचायत उदयीपुर पश्चिमी में मूलचंद्र भारती की गाय प्राथमिक स्कूल के पास बंधी थी देर रात तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया और बुरी तरीके से उसे खा डाला सुबह ग्रामीणों ने वहां पर देखा कुछ पग चिन्ह देखे हैं ग्रामीण बहुत दहसत में हैं लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और वन विभाग व कोई भी सहायक टीम मौके पर नहीं पहुंची है