हिमांशु मिश्रा पहला सीतापुर – ग्रामसभा लोना देवस्थान हनुमान मंदिर पर विगत वर्षों की भाति 12वीं विष्णु महायज्ञ वा रासलीला का शुभारंभ 17-02-2020 दिन बुधवार से आरंभ हुआ जिसमें क्षेत्र के जनमानस के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाऎगा 17 फरवरी 2021 को कलश यात्रा बड़े धूमधाम से मनाई गई 24 फरवरी 2021 दिन बुधवार पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन होगा
कलश यात्रा के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का प्रारंभ – हिमांशु मिश्रा संवाददाता पहला सीतापुर ग्रामसभा लोना मैं भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हनुमान मंदिर लोना में हुआ प्रतिवर्ष की भाति लोगों के कल्याण हेतु जय हनुमान मानव कल्याण समिति लोना द्वारा विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ आचार्य अशोक कुमार द्वारा यजमान विजय मिश्रा मनोहर लाल यादव द्वारा पूजन कराया फिर भक्त गड़ जल भरने सुमली नदी पहुंचे और जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण वापस आए और आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ कलश यात्रा संपन्न हुई समिति कार्यकर्ता मनोहर लाल ने बताया कि 18 फरवरी से 23 फरवरी तक सभापुर के कलाकारों द्वारा नौरैया के रामलीला का आयोजन किया गया है