तहसील मिश्रिख के मोहल्ला चंदू पुर के निवासी प्रभात कुमार तिवारी स्व०शत्रोहन लाल कस्बा मिश्रीख के निवासी हैं प्रार्थी अपनी कृषि फसल गन्ना आदि व अन्य लेनदेन हेतु शाखा मिश्रिख बैंक ऑफ इंडिया का नियमित बचत खाता धारक ग्राहक है जिसका खाता संख्या 684510110000835 है प्रार्थी उक्त खाते में आपत्कालीन सुविधा के लिए एटीएम कार्ड भी बैंक द्वारा जारी कराया था जिसका उपयोग मात्र प्राप्ति ही धन राशि की निकासी के लिए करता है दिनांक 22-1- 2021 व 24-1-2021 को अचानक अज्ञात कारणों से प्रार्थी के खाते से ₹22000 रुपये निकाल लिए गए जिसकी सूचना संदेश प्रार्थी के मोबाइल पर प्राप्त हुई इस स्थिति में प्रार्थी ने शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया मिश्रिख को सूचना दिया और अपने खाते में जारी एटीएम कार्ड को तत्काल बंद करने का प्रार्थना पत्र दिया परंतु शाखा प्रबंधक मिश्रित द्वारा अपने कर्तव्यों वा दायित्वों का निर्वहन ना करते हुए घोर लापरवाही की गई जो कि प्रार्थी के एटीएम कार्ड को बंद नहीं किया गया जिससे दिनांक 7-2-2021 व 8-2-2021 को पुनः प्रार्थी के खाते से ₹30000 रुपये निकाल लिए गए इसका पुनः संदेश प्राप्ति के मोबाइल पर आया प्रार्थी को पूर्ण विश्वास है छल कपट व धोखाधड़ी करके उपरोक्त अलग-अलग दिनांको में प्रार्थी के खाते से रुपयों की निकासी में बैंक शाखा प्रबंधक व अन्य बैंक कर्मचारी गण संलिप्त हैं प्रार्थिनी थाना मिश्रिख में एफ आई आर दर्ज करा दी है शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है