राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन डाॅ. उदित नारायन पांडेय के नेतृत्व में खैराबाद स्थित टोल प्लाजा पर प्रगति संस्थान के सहयोग से वाहन प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में 46 वाहनों की प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मानक से अधिक धुआं दे रहे वाहन के स्वामियों को यांत्रिक दशा सुधारकर पुनः जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए। प्रदूषण प्रमाण पत्रों का वितरण तहसीलदार सदर संजय यादव, डीपीओ राजकपूर, अश्विनी कुमार, टीएसआई रामजतन द्वारा किया गया। इसके अलावा महमूदाबाद चैराहा, बिसवां चैराहा पर चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में नो पार्किंग में खड़े 103 वाहनों के चालान काटे गए। गलत दिशा से आने वाले 12 दुपहिया वाहनों के भी चालान हुए। यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई द्वारा सिधौली के गांधी इंटर काॅलेज में यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए अनुपालन की शपथ दिलाई गई। लालबाग शहीद पार्क में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीदों को नमन कर काव्य पाठ किया गया।
संवाददाता छैल बिहारी सीतापुर न्यूज़ रिपोर्ट