जिला अधिकारी से लेकर जिले के आला अफसरों के पास लगा चुके हैं न्याय की फरियाद परंतु नहीं मिल रहा न्याय
अपराधी व भू माफिया की दबंगई का जल्द वायरल होगा वीडियो
रवि कश्यप
फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भू माफियाओं से अश्लील बैनामा मालिक की जमीन को कब्जा मुक्त कराने और असली हकदार को जमीन दिलाने का दावा पेश कर रहे हैं परंतु उनका यह बड़ा बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू हो रहा हो किंतु फतेहपुर के कस्बा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत का है जहां पर मौजा जाफराबाद बाहर क्षेत्र में स्थित गाटा स.1034 रकबा 1.3360 हे. से 0.0186 हे. के रजिस्टर्ड बैनामे पर विपिन पटेल पुत्र रामदास पटेल निवासी ग्राम दिलावालपुर थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर द्वारा अवैध रूप से कब्जे की नियत से आये दिन लोगों को धमकी देकर उक्त जमीन को जबरन छोड़वाने पर आमादा है बताया जाता है कि विपिन पटेल के ऊपर कई गम्भीर धाराओं में बिंदकी थाने में मुकदमा पंजीकृत है जिसके चलते जिला प्रशासन उक्त दबंग भू माफिया पर कार्यवाही करने से बचता हुआ दिखाई पड़ रहा है जिला प्रशासन डरे भी तो क्यों न जिसके ऊपर पहले से ही गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद उक्त दबंग का अपनी दबंगई से बाज न आना एक चिन्तन व मनन करने का विषय है जब जिला प्रशासन ने ही भू माफियाओं के सामने घुटने टेक दिए हैं तो कार्यवाही की उम्मीद जिला प्रशासन से रखना अपना समय नष्ट करना है क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री का आदेश तो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहता है धरातल में तो दूर दूर तक कहीं भी कानून नाम की चीज़ देखने तक को नहीं मिलती है इस सम्बन्ध में बिन्दकी क्षेत्रीय विधायक करन सिंह पटेल से बात की गई कि आपके प्रतिनिध विपिन पटेल द्वारा अवैध तरह से लोगों की जमीन हड़प कर उस पर कब्जे की नियत से स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने विपिन पटेल को अपना प्रतिनिध बताने वाली बात को सिरे से नकारते हुए अपना कोई भी प्रतिनिध न रखने की बात कही वही कुछ सूत्रों ने यह भी बताया कि यदि भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त नहीं है तो फिर विधायक लिखी हुई गाड़ी में दिन-रात घूमने वाला विपिन पटेल आखिर अपने आप को कैसे भाजपा का नेता साबित कर रहा है वही जमीन के मामले में एक वीडियो में दबंग व भूमाफिया साफ तौर पर यह कहते नजर आ रहा है कि वह जिला प्रशासन व उप जिला अधिकारी के आदेशों को भी नहीं मानता उनके कहने से वह उस जमीन को नहीं छोड़ेगा फिर चाहे रिपोर्ट सही हो या गलत विपिन पटेल को तो उस जमीन को चाहिए फिर उसके लिए चाहे जिस हद तक जाना पड़े