महमूदाबाद सीतापुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां जगह जगह लगे है कूड़े के ढ़ेर, इमरजेंसी वार्ड से सटे प्रांगण में बड़ी जंगली घास उगी है।प्रांगण के खुले में रखा महंगा जनरेटर धूल मिट्टी व पानी पड़ने से हो रहा बर्बाद कोविड 19 के स्थान पर लगा बैनर जो फट नुच कर एक विंडो में लटकता नज़र आरहा है पानी की जर्जर प्लास्टिक की टंकी जिसका पानी पीने योग्य नही है मजबूरन लोग पानी का प्रयोग करने पर विवश हो रहे हैं चारों ओर फैली गंदगी से स्वस्थ होने आए मरीज़ों के और अधिक बीमार होने का खतरा बना रहता है शनिवार को अधीक्षक के कमरे में लटकता मिला ताला अस्पताल में एक्सरे मशीन व अन्य जांच मशीन की सुविधा उपलब्ध न होने से मरीजों को हो रही है भारी दिक़्क़त आखिर इन सब दिक़्क़तों का कौन है ज़िम्मेदार सोचनीय है कि एक ओर जहां केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार जन हित में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने में अग्रसर है वहीं संबंधित विभाग के ज़िम्मेदारों की अनदेखी व, लापरवाही,के कारण मरीजों व तीमारदारों को परेशानियां उठाना पड़ रही हैं इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी