दस समूहों में से तीन ही मिले पात्र, आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह सब पर पड़ा भारी
बाघराय। कुंडा तहसील के बिहार विकास खंड अंतर्गत रामदासपट्टी ग्राम पंचायत का कोटा आज बुधवार को हुई खुली बैठक में आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह को आवंटित हो गया। कोटा आवंटन की यह बैठक गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी। आवंटन पर नजर रखने के लिए ग्राम विकास अधिकारी के अतिरिक्त जिला स्तर से एक नोडल अधिकारी को भी भेजा गया था।
उक्त गांव के राशन का कोटा लगभग एक साल से दूसरे गांव से सम्बद्ध था। इससे पात्र राशन कार्डधारकों को भारी परेशानी हो रही थी। कई बार बैठक आयोजित हुई लेकिन कोरम के अभाव में उसे रद्द करना पड़ा। आज की बैठक में कुल 10 समूह प्रतिभाग करने पहुंचे थे। मगर 7 समूह मापदंड पूरा न करने के पहले ही कट गए। तीन समूहों में जोरआजमाइश हुई। इनमें आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह सभी पर भारी पड़ा। अंत में राशन का कोटा आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह को आवंटित कर दिया गया।
कोटे के चयन से गाँव में खुशी का माहौल है लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी