यातायात के नियमों पर गोष्ठी का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि मंडलीय आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी रहे उपस्थित
छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
मिश्रिख सीतापुर: परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात के नियमों पर गोष्ठी का आयोजन यशोदा कन्या महाविद्यालय मिश्रिख में किया गया जिस के मुख्य अतिथि आर पी द्विवेदी लखनऊ आरटीओ मंडल प्रभारी उपस्थित रहे उन्होंने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हेलमेट लगाना अत्यावश्यक है गाड़ी चलाते समय मोबाइल ना चलाएं ,एंबुलेंस को पहले रास्ता दें ,गलत तरीके से या निषेध जगह पर वाहन पार्किंग न करें, वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से रफ्तार की कंपटीशन न करें ,अकारण हारन न बजाएं उन्होंने मनोविज्ञान पर भी विशेष बल दिया सड़क पर किसी जानवर की आने पर हमेशा गाड़ी कंट्रोल कर के पीछे से निकाले और हारन न बजाएं एआरटीओ उदित नारायण पांडे ने भी नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया उन्होंने हेलमेट पर बनी एक कविता भी सुनाइ पीटीओ हर्ष पर किदवई ने बताया सभी को जागरूक होना चाहिए

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लोगों को जागरूक करना है रास्ते में यदि कोई हादसा होता है तो 108 या 112 पर कॉल कर सकते हैं मुख्य अतिथि आर पी दिवेदी ने छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का शपथ दिलाई, उप जिला अधिकारी गिरीश कुमार झा व क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा ओवर स्पीड में वाहन न चलाएं ,इससे पूर्व मुख्य अतिथि आरपी द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया छात्राओं साक्षी मिश्रा, हर्षिता सिंह, मानसी, दीक्षा गुप्ता ,शिवांगी सिंह, पल्लवी त्रिवेदी, सौम्या शुक्ला ,आदि ने भी गोष्ठी में अपना वक्तव्य रखा छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अंत में कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी आए हुए अतिथियों का प्राचार्य नीरज त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया, नहर चौराहे पर आ रहे वाहनों को पुष्प भेट कर उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज रोहित दुबे, सहित शिक्षकउपस्थित रहे मंच का संचालन रचना भारती ने किया