मिश्रिख से गौरव सिंह कि रिपोर्ट
मिश्रिख सीतापुर: तहसील क्षेत्र स्थित मनोज पांडे कैप्टन के शहीद स्थल पर चौरी चोरा शताब्दी दिवस के अवसर पर उप जिला अधिकारी गिरीश कुमार झा के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को शाल मिष्ठान्न स् देकर सम्मानित किया गया और शहीद स्थल पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन किया इसके पूर्व राजेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज मिश्रिख परिक्रमा मार्ग से छात्राओं द्वारा व भगवत मेमोरियल इंटर कॉलेज मिश्रिख के छात्र द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो कस्बे की धर्मशाला चौराहा होते हुए परसोली चौराहा ,नहर चौराहा, पीपल चौराहा ,होते हुए तहसील परिसर में स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंची जहां वंदे मातरम का गीत सलूट की मुद्रा में छात्राओं के द्वारा गाया गया उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार झा ने चौरी चौरा शताब्दी दिवस के अवसर पर प्रकाश डालते हुए बताया 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में संयुक्त राज्य के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी जब असहयोग आंदोलन में भाग लेने वाले प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह पुलिस के साथ घट गया था जवाबी कार्यवाही ओं में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी जिससे उनके सभी कब्जे धारी मारे गए इस घटना के कारण 3 नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी महात्मा गांधी जी जो हिंसा के सख्त खिलाफ थे इस घटना के प्रत्यक्ष परिणाम के रूप में 12 फरवरी 1922 को राष्ट्रीय स्तर पर असहयोग आंदोलन को रोक दिया था चौरी चौरा कांड के अभियुक्तों का मुकदमा पंडित मदन मोहन मालवीय ने लड़ा और उन्हें बचा ले जाना उनकी एक बड़ी सफलता थी इस मौके पर नायब तहसीलदार विदेशी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आरपी सिंह व अन्य उपस्थित तहसील कर्मचारी कानूनगो गिरजा शंकर यादव लेखपाल आनंद सिंह एबीएसए छोटेलाल शिक्षक आलोक वर्मा मनीष श्रीवास्तव तुषार त्रिपाठी सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित राजस्व कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा कार्यक्रम के समाप्ति पर मिष्ठान वितरण का भी आयोजन किया गया नायब तहशीलदार का नाम विदेह सिंह है