उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा नीलामी में सफल आवंटियों को सम्पत्ति आवंटन पत्र वितरित

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा नीलामी में सफल आवंटियों को सम्पत्ति आवंटन पत्र वितरित

लखनऊ

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा शनिवार को वृन्दावन योजना आफिस काम्पलेक्स में आयोजित आवास मेले में आवंटियों को सम्पत्ति आवंटन पत्रों का वितरण किया गया। इस मेले में दिनांक 28 जुलाई 2023 को सम्पन्न हुई ई-नीलामी में सफल आवंटियों को लखनऊ जोन के अन्तर्गत अवध विहार योजना, वृन्दावन योजना और शाहाबाद योजना हरदोई की 13 नग सम्पत्तियों का सफल आवंटन किया गया।

जिसमें लखनऊ जोन की अवध विहार योजना की 02 नग सम्पत्तियों, वृन्दावन योजना की 2 नग सम्पत्तियों व शाहाबाद योजना हरदोई की 9 नग सम्पत्तियों समेत कुल 13 नग आवासीय सम्पत्तियां शामिल हैं। समारोह में अधीक्षण अभियंता, वृन्दावन वृत्त, लखनऊ जोन के सम्पत्ति प्रबंधक और अन्य अधिकारीगणों ने आवंटन पत्रों का वितरण किया। सम्पत्ति आवंटन के उपरांत आवंटियों ने परिषद के प्रति प्रसन्नता व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान लखनऊ जोन के जोनल अधिकारी हिमांशु कुमार गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर हाउसिंग द्वारा अवगत कराया गया कि आवास आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में पूर्ण पारदर्शिता के साथ ई नीलामी का आयोजन तथा संपत्ति का आवंटन परिषद की सेवोत्तम प्रक्रिया अंतर्गत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के माध्यम से सम्पत्ति आवंटन का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि नागरिकों को अपने सपनों के आवास प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिल सके। संपत्तियों की नीलामी की अधिक जानकारी के लिए आवास विकास परिषद की वेबसाइट www.upavp.in पर विवरण देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: